RAPIST ने तुड़वाया नाबालिग का रिश्ता: पहली बार सहेली की शादी में और दूसरी बार खेत में ले जाकर नाबालिग के साथ ​किया RAPE

शिवपुरी। एक 17 साल की नाबालिग के साथ एक युवक ने दो बार रेप की बारदात को अंजाम दिया था। पहले के एक शादी में रेप करने के बाद आरोपी ने दूसरी बाद युवती को खेत में ले जाकर रेप किया था। लेकिन नाबालिग ने इसकी शिकायत ने कही वह चुप रही इस बात का तो तब पता चला नाबालिग के परिजनों ने उसकी शादी की बात करना शुरु किया। ​आरोपी ने नाबालिग के साथ रिश्ता तय हो रहे लड़के को फोन करके नाबलिग के साथ दो बार रेप करने की बात बताकर रिश्ता तुड़वा दिया। इसकी शिकायत नाबालिग ने करैरा थाना पहुंच करी दर्ज करायी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित रेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना अंतर्गत सुनारी चौकी क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग ने बताया कि 2 मई की बात है मैं अपनी एक सहेली की शादी में गई हुई थी। उस शादी में थाना सीहोर क्षेत्र के पुल्हा गांव का रहने वाला रविन्द केबट भी आया हुआ था। रात करीब 11 बजे मैं एक कमरे में अकेली बैठी हुई थी। इसी दौरान रविन्द केबट ने कमरे की कुंदी लगाकर मेरे साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। शर्म लाज के चलते मैंने किसी को यह बात नहीं बताई थी। इसके बाद 14 जुलाई में गांव के बाहर शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान रविन्द केबट ने मेरे साथ खेत में ले जाकर रेप किया था। फिर भी मैं चुप रही।

इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने नाबालिग की शादी की बात डबरा के रहने वाले युवक से चलाई थी। रिश्ता लगभग पक्का ही होने वाला था लेकिन नाबालिग के साथ रेप करने बाले आरोपी युवक ने शादी पक्की होने वाले युवक को नाबालिग के साथ हुए रेप के बारे में बता दिया। जब यह बात युवक ने नाबालिग की मां को फोन कर बताई। तब इस मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग की मां ने बेटी पूछताछ के बाद बेटी के साथ करैरा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *