खनियाधाना थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने पकड़ी 3 लाख रुपए की 4 चोरी की BIKE, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवपुरी। पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्धारा चोरी गये वाहनो को शीघ्र बरामद करने के आदेश पर खनियाधाना पुलिस ने 3 लाख रुपए कीमत की 4 बाइको को बरामद कर आरोपयिों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह आदेश पर अति, पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में 11 अगस्त को पनिहारा तिराहे पर वाहन चैकिंग लगाई गई इस दौरान कदवाया तरफ से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हे आरक्षको की मदद से घेरावन्दी कर पकड़ने की कोशिश की तो मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिन्हें आरक्षको की मदद से पकड़ा लिया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी छोटू उर्फ राजकुमार केवट पुत्र स्व. नवल केवट उम्र 20 साल निवासी हरदील मौहल्ला खनियाधाना और विकाश पाल पुत्र बिजयराम पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम ऊमरी थाना भौती बिना कागजात और बगैर नंबर के बाइक ले जा रहे थे। जिसकी कीमती 35 हजार रुपये को पुलिस ने बरामद कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों ने उक्त मोटर साइकिल को गोलू यादव निवासी से खरीदा था।
इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर ग्राम ऊमरी थाना भौंती पहुँचे तो आरोपी विकाश पाल के पास तीन मोटर साईकिल घर पर खड़ी मिली। जिनमें एक हीरो एच एफ डीलक्स कीमती करीबन 650 हजार रूपये व दूसरी मोटर साईकिल पेंशनप्रो जो कि बगैर नम्बर प्लेट की जिसकी कीमती करीबन 80 हजार रूपये है। बहीं तीसरी मोटर साईकिल टीव्हीएस कंपनी की आपचे बगैर नम्बर प्लेट की जिसकी कीमती करीबन 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ कुल 3 लाख रुपए की बाइक बरामद कर आरोपियों के खिलाप धारा 379,411,414 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अरविन्द्र सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह कौरव,आरक्षक अरूण मेवा, आरक्षक रवि कुमार, आरक्षक मंजीत मलिक आदि की अहम भूमिका रही।
