सड़क किनारे मिला 26 साल के युवक का शव: परिजनों ने पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन, बोले-दोस्तों के साथ घर से गया था,हत्या की है

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है। जहां खोड़ चौकी क्षेत्र में एक युवक की सड़क किराने लाश मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी हैै।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र पातीराम जाटव उम्र 26 साल बीते 10 अगस्त को अपने घर से दोस्तों के साथ कहीं चला गया था। जिसके बाद रात को उसकी लाश पुलिस को सड़क किनारे पड़ी मिली। पुलिस ने लाश मिलने के बाद इसे सड़क हादसा समझकर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया।
इधर परिजनों का कहना है कि वह दोस्तों के साथ गया था तो और दोस्तों का भी पता नहीं है। इसलिए हमें आशंंका है कि राहुल की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। जिसको लेकर परिजनो ने हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी पर हंगामा भी किया। हालाकि पुलिस ने अभी शव का पोस्टामार्टम करवाकर जांच शुरु कर दी है।