पति की मौत के बाद SAF के आरक्षक जयवीर भार्गव से चल रहा था प्रेम प्रसंग, इसलिए की BABY ने आत्महत्या

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के व्लॉक कॉलोनी में निवासरत एसडीएम की रीडर के सुसाईड के मामले में जो पहलू सामने आए है उसके अनुसार उसने सुसाईड अपने प्रेमी की प्रताणना से तंग आकर की है। इस मामले में पुलिस को महिला के घर से एक सुसाईड नोट,डायरी और उसका मोबाईल जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह एसडीएम पोहरी की रीडर बेबी जाटव ने अपने शासकीय आवास में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पीएम कराकर घर की तलाशी ली तो घर में एक डायरी और एक सुसाईड नोट मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस डायरी में महिला ने उल्लेख किया है कि उसके पति की मौत के बाद उसे उसके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

परंतु पति की मौत के बाद महिला का प्रेम प्रसंग शिवपुरी 18 बटालियन में पदस्थ आरक्षक जयदीप भार्गव निवासी विजयपुर के साथ प्रेम प्रसंग बन गए और जयदीप महिला को शादी का झांसा देता रहा परंतु वह उससे शादी करने तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर वह परेशान रहने लगी और उसने पहले भी एक बार सुसाईड करने की कोशिश की। परंतु उसके बाद भी जयदीप शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो आज उसने सुसाईड कर लिया। इस मामले में पुलिस ने महिला का मोबाईल और डायरी जप्त कर महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। उसके बाद पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *