​शिवपुरी में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के जा रहे 100 लोगों पर किए चालान, चालान के बाद राज रियल स्टेट ने बांटे हेलमेट

शिवपुरी। आज शहर में सुबह से ही हडकंप के हालात बने हुए है। शहर में आज सुबह से ही यातायात पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस ने सुबह से ही हेलमेट नहीं लगाने को लेकर चालनी कार्यवाही की। इन कार्यवाहीयों में सबसे ज्यादा कार्यवाही शिवपुरी यातायात पुलिस द्धारा की गई। जिसमें 100 लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान राज रियल स्टेट के डायरेक्टर राजीव गुप्ता और राजेन्द्र पिपलौदा वहां पहुंचे और जिन 10 लोगों ने हेलमेट नहीं होने पर चालान कटवाए उन्हें मुफ्त में हेलमेट वि​तरित किए।

बताया गया ​है कि पीएचक्यू लाईन और हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पूरे मध्यप्रदेश में बाईक पर सबार दोनों लोगों को हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। इसी के चलते आज पीएचक्यू से जारी आदेश के बाद शहर के शासकीय कर्मचारी,फोरेस्ट के कर्मचारी,पुलिसकर्मीयों सहित पत्रकारों के चालान काटे गए। जिसमें आज अकेली यातायात पुलिस ने 100 चालान काटे। यह अभियान अब शहर में लगातार जारी रहेगा और अब आप बिना हेलमेट शहर में नही चल सकते।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *