खाद के लिए हाहाकार:1350 का DAP ब्लैक में 1700 का बिक रहा है,सोसाईटी पर खाद नहीं है

कोलारस। जिले के कोलारस में इन दिनों डीएपी खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इन दिनों सोसाईटी पर रैक नहीं आने से खाद नहीं है। इसी का फायदा खाद माफिया उठाते हुए डीएपी खाद को 1350 रूपए के स्थान पर इसे 1700 रूपए में बेचा जा रहा है।
कोलारस में सोसाईटीयों पर खाद न मिलने, खाद गोदामों पर चंद दिनों के लिये पर्ची से डीएपी एवं यूरिया खाद मिलने का भरपूर लाभ कोलारस सहित बदरवास, खतौरा, लुकवासा, रन्नौद, खरई क्षेत्र में वैध लायसेंस धारी दुकानदारों से लेकर गुपचुप में खाद बेचने वाले दुकानदारों द्वारा अपने घरों एवं गोदामों से डीएपी 1350 के स्थान पर 1700/-रू. एवं यूरिया 270 की जगह 350 लेकर 400 प्रति कट्टे की दर से अवैध रूप से वेचने का खेल जारी है।
कोलारस में बीते करीब एक माह से डीएपी खाद के लिये किसान परेशान हो रहे है कृषि विभाग अपना हिस्सा तय कर मौन है। और यहां यह माफिया किसानों को लूटते हुए 1350 रूपए के कट्टे को 1700 रूपए तक बेच रहे है। बताया गया है शहर के व्यापारी व्यापारी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में डीएपी एवं यूरिया खाद का स्टॉक कर अपने पास रख लेते है। उसके बाद सोसाईटी पर खाद नहीं होने पर इसे ब्लैक में तय दाम से अधिक में बेचते है।