SDM अहिरवार ने किया खरई हाई स्कूल में वृक्षारोपण

कोलारस। कोलारस विकासखण्ड अंतर्गत खरई हाई स्कूल में आज वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें एस डी एम मोतीलाल अहिरवार सहित नायव तहसीलदार लज्जा राम राजौरिया, विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास जाटव ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर एस डी एम मोती लाल अहिरवार ने उपस्थित विद्यार्थियों को वृक्षों से होने बाले लाभ एवं वृक्षों के ना होने से होने बाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। एस डी एम अहिरवार ने बुनियादी लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। यह सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी लें। वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते है। पृथ्वी पर पेड़ नहीं हो तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर एस डी एम मोतीलाल अहिरवार सहित नायव तहसीलदार लज्जा राम राजौरिया, विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास जाटव सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।