पट्टे की भूमि पर सालो बाद कब्जा पाकर नम हुई आंखें

कोलारस। कोलारस विकासखंड के अंतर्गत आने ग्राम सेसई खुर्द में प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को गांव के दबंग भू-माफिया से वर्षो पुरानी कृषि भूमि को मुक्त कराकर पट्टाधारियों को सौंपी गई। वर्षो से शासन से प्राप्त पट्टे की भूमि पर कब्जा करने का सपना देख रहे विंदोबाई जाटव एवं किशोरी जाटव को जब पट्टे की भूमि सौंपी गई, तो खुशी से उनकी आंखे छलक आई।

जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पहले ग्राम सेसईखुर्द में रहने वाले सलकुराम जाटव , विंदोबाई जाटव, कृपाण जाटव , देवीसिंह जाटव, किशना जाटव एवं राधेश्याम जाटव को शासन द्वारा 226/1 के सर्वे न. पर कृषि भूमि का पट्टा दिया गया था। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग किसानों ने उक्त कृषि भूमि के सर्वे क्रमांक पर कब्जा कर लिया और खेती करने लगे। जब संबंधित पट्टाधारी उक्त भूमि के संबंध में मांग करते थे तो दबंग उन्हें दुत्कार कर भगा देते थे। इसके चलते पीड़ित पट्टेधारी किसानों ने पट्टा भूमि न मिल पाने के संबंध में उक्त भूमि पर आधिपत्य एवं न्याय दिलाने के लिए कोलारस एसडीएम मोतिलाल अहिरवार से अपील की। इस पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया और राजस्व अमले के साथ में पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और संबंधित पट्टाधारी किसानों को कब्जा दिलाया। उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया राजस्व निरीक्षक गीता नरवरिया पटवारी अमित रघुवंशी, पटवारी प्रदीप जैन,पटवारी चंचल सिंह रघुवंशी,पटवारी अजय रघुवंशी एवं शुभम उपस्थित रहे

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *