खबर का बड़ा असर: 17 लाख रुपए की राशि का गबन करने बाला सचिव सस्पेंड,सरपंच को पद से पृथक करने की कार्रवाई

शिवपुरी। आज जिले के सबसे विश्वसनीय पोर्टल स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बड़ा असर हुआ है आज जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने स्वतंत्र शिवपुरी की खबर पर मोहर लगाते हुए एक सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर सरपंच को पद से पृथक करने की कार्रवाई की है। इस संबंध में आज जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच सचिव और सहायक सचिव को पत्र जारी कर यह कार्रवाई की है।

यहां हम बता दें कि ग्राम पंचायत गोपालपुर में सचिव उमाशंकर धाकड़ सरपंच नरेश कुमार धाकड़ और रोजगार सहायक नाथूराम सिंह धाकड़ ने मिलकर स्वीकृत कामों में 27 लाख रुपए में से 17 लाख 85 हजार रुपए की राशि का खाते से आहरण कर लिया।

परंतु धरातल पर काम तो दूर सामग्री तक नहीं डाली गई। इस मामले को स्वतंत्र शिवपुरी ने प्रमुखता से उठाया था। इस खबर प्रकाशन के बाद जिला पंचायत सदस्य आनंदी मोगिया ने इस मामले की लिखित शिकायत जिला पंचायत सीईओ के पास की थी। यह खबर प्रकाशन के बाद जिला पंचायत सीईओ ने 3 सदस्य टीम बनाकर मामले की जांच कराई। मामले की जांच करने गई टीम ने जब जांच प्रतिवेदन दिया तो कहां पाया गया मौके पर ना तो कोई सामग्री है और ना ही कोई निर्माण कार्य कराया गया है।

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले में जिला पंचायत सीईओ सरपंच को पद से पृथक करने की कार्रवाई का आदेश जारी किया है साथ ही सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसका मुख्यालय जनपद पंचायत शिवपुरी रखा गया है । इस मामले में अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने पर रोजगार सहायक को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

पुरानी खबर यहां पढ़े

भ्रष्टाचार की हद पार: धरातल पर काम तो दूर सामाग्री तक नहीं मिली, सरपंच सचिव डकार गए 20 लाख,जांच में खुलासा, कार्यवाही करने में हांफ रहे है CEO
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *