भ्रष्टाचार की हद पार: धरातल पर काम तो दूर सामाग्री तक नहीं मिली, सरपंच सचिव डकार गए 20 लाख,जांच में खुलासा, कार्यवाही करने में हांफ रहे है CEO

शिवपुरी। खबर जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम पंचायत गोपालपुर से आ रही है। जहां सरपंच और सचिव ने मिलकर शासन को लगभग 20 लाख रूपए का चूना लगाया है। यह चूना अकेले सरपंच और सचिव ने नहीं ​लगाया ​बल्कि इस घालमेल में अधिकारी भी शामिल है। जिन्होंने धरातल पर एक गिट्टी का टुकडा तक नहीं होने पर इस काम का मूल्याकंन कर 20 लाख रूपए की राशि आहरित कर ली।

इस मामले की शिकायत करते हुए जिला पंचायत सदस्य आनं​दी मोगिया ने बताया है कि ग्राम पंचायत गोपालपुर में स्वीकृत सी सी रोड़ आसरानी से रवि सलैया के खिरक की ओर राशि 4,07,000 रूपये आहरित कर ली गई है जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं किया गया है। इसके साथ ही सी०सी० रोड़ रवि सलैया के खिरक से विद्या के घर की ओर स्वीकृत राशि 3,46,000 रूपये उक्त तीनों की तिगड़ी द्वारा आहरित कर ली गई है जबकि मौके पर कोई कार्य प्रारम्भ ही नहीं कराया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि नाली निर्माण गणेश मंदिर के पास स्वीकृत राशि 5,00,000 रूपये उक्त तीनों की तिगड़ी द्वारा आहरित कर आपस में बांट ली गई जबकि मौके पर कोई नाली निर्माण कार्य नहीं है। इसके साथ ही बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य पी.एस. स्कूल आनंदपुरा स्वीकृत राशि 14,99,000 रूपये में से 7,50,000 रूपये उक्त लोगों के द्वारा आहरित कर लिये गये हे जबकि मौके पर कार्य प्रारम्भ ठी नहीं किया गया है।

इसके साथ ही दो कुआ घाट छारबाग मंदिर एवं कुशवाह मोहल्ला माता मंदिर के समीप जो कार्य कराया गया है वह गुणवत्ताविहीन कराया जाकर भ्रष्टाचार किया गया हैं। इसके साथ ही उक्त सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है परंतु उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

इस मामले की शिकायत जिला पंचायत सदस्य आनंदी मोगिया ने प्रभारी मंत्री,कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओे से की। जहां प्रभारी मंत्री के पत्र के आधार पर कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराने के निर्देश ​जनपद पंचायत सीईओ को दिए। जिसपर से सीईओ गिर्राज शर्मा ने तीन सदस्य टीम एई सतेन्द्र सिंह,इंजीनियर महेन्द्र सिंह, पीसीओ श्यामलाल को मौके पर भेज दिया। जहां जाकर टीम ने देखा कि यहां धरातल पर काम तो दूर की बात यहां एक गिट्टी का टुकडा तक नहीं मिला। इस मामले में टीम ने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके का पंचनामा बनवाया। जिसमें उन्होने लिखा है कि यहां धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है और न ही मौके पर कोई सामाग्री मटेरियल पाया गया है।

इनका कहना है
हां हम इस शिकायत में तीन सदस्यीय ​टीम के साथ वहां पहुंचे। जहां मौके पर न तो काम मिला है और न ही यहां कोई निर्माण कार्य से संबंधित सामान। अब हमारे पीएसओ ट्रेनिंग पर गए है। वह सोमवार को आएगे। तब हम इसकी रिपोर्ट बनाकर सीईओ सहाब को सौंपेंगे। अब वह ही इस मामले में कार्यवाही करेंगे।
सतेन्द्र सिंह,एई,जनपद पंचायत शिवपुरी।

हां यह मामला मेरे संज्ञान में है। इस मामले में हमने टीम बनाकर मामले की जांच के लिए भेजा था। परंतु अभी टीम ने हमें जांच रिपोर्ट बनाकर नहीं दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हम इस मामले में कार्यवाही करेंगे।
गिर्राज शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी।

में और मेरा परिवार लगातार 3 बार से जिला पंचायत सदस्य होने के साथ साथ जनप्रतिनिधि हूं। उसके बाद भी भ्रष्टाचार इस हद तक चल रहा है कि मेरे द्धारा जो शिकायत की गई है उसका पूरा प्रूप आने के बाद टीम जांच करने पहुंची और वहां मौके पर कुछ भी नहीं मिला। उसके बाद आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की है। अब यह एक जनप्रतिनिधि की शिकायत का हाल है तो पब्लिक का क्या हाल होगा।
आनंदी मोगिया,जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 4

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *