घर में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डस लिया: परिजन झाड़ फूंक में लगे रहे और युवक की मौत हो गई

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम रायश्री में बुधवार की रात घर में सो रहे एक युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया। जिसे परिजन झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन आराम न मिलने के चलते युवक को मेडिकल कालेज लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पुत्र बैजनाथ जाटव निवासी रायश्री रात में अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। सांप द्वारा युवक को डंसे जाने के उपरांत उसके स्वजन उसकी झाड़-फूंक करवाने में लगे रहे। ऐसे में लगातार उसकी हालत बिगड़ती चली गई। अंत में उसे उपचार के लिए बेहोशी की हालत में शिवपुरी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्ट्म कराने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया है।
