4 माह से राशन नहीं दिया अब सेल्समैन राशन के बदले 15 रुपए किलो से इस माह के दे रहा है, SDM से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस जनपद से आ रही है। जहां झाडेल गांव के ग्रामीणों ने कोलारस एसडीएम से राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें राशन की दुकान से चार माह से राशन नहीं मिला है और अब 15 रुपए किलो के हिसाब से इस माह का राशन देेने की बात कह रहे है।
जानकारी के अनुसार झाडेल गांव के ग्रामीणों का बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन आनंद यादव द्धारा अप्रैल, मई, जून, और जुलाई का राशन नही बांटा गया है। जब गांव के लोग अगस्त माह का राशन लेने पहुंचे तो दुकान के सेल्समैन द्वारा राशन के बदले में 15 रुपए किलो के हिसाब से अगस्त माह के देने की बात कह रहा जब उससे पिछले चार माह की राशन की मांग की तो सेल्समैन ने पिछले राशन देने से साफ इंकार कर दिया है और राशन की दुकान से भगा दिया।इसी के चलते ग्रामीण पिछले राशन न मिलने से परिवारों को परेशानियों के दौर से गुजरना पढ़ रहा है।
इसी की शिकायत के को लेकर आज सभी ग्रामीण कोलारस एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे है। हमारी मांग है कि उक्त राशन की दुकान की जांच कर दुकान पर कार्यवाही की जाए। जिससे हमें समय पर राशन मिला सके। कोलारस एसडीएम मोती लाल अहिरवार ने ग्रामीणों की समस्या का निदान कर उन्हें राशन दिलाने का आश्वासन दिया है।