महिला को सम्मोहित कर कानों के बाला उतरवा ले गए ठग, पढ़िए किस तरह किया महिला को हिपनोटाइज

शिवपुरी। खबर शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित आईटीआई रोड नहरकुआं के पास से है। जहां एक 60 साल की बुजुर्ग महिला से सोने के बाला ठगने का मामला सामने आया है। दो बदमाश बाइक से आए और साफ करने के बहाने कान के बाले उतरवा लिए। पैकेट में थमाकर थोड़ी देर बाद खोलने की कहकर भाग निकले। पैकेट खोला तो सोने के बाले गायब थे। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जुलेखा पत्नी सफी मोहम्मद कुरैशी उम्र 60 साल निवासी नहरकुआं आईटीआई रोड पुरानी शिवपुरी थाना देहात थाने ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि 8 अगस्त की दोपहर 12 बजे अपने घर पर अकेली थी, तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। बाहर जाकर देखा तो दो व्यक्ति खड़े थे। मुझसे कहने लगे कि हम घर के बर्तन व चीजें आदि साफ करते हैं, अगर आपको कराना है तो बताओ।
मैंने कहा कि हमें कुछ साफ नहीं कराना है तो उन्होंने मेरे कान के बाले साफ करने के लिए ले लिए। एक पत्नी में पाउडर के साथ डालकर साफ करने की कहने लगे और पैकेट मुझे हाथ में देकर बोले कि थोड़ी देर बाद इस पैकेट को खोल लेना, तुम्हारी बालियां साफ हो जाएंगी। दोनों चले गए और फिर 5 मिनट बाद पैकेट खोला तो मेरी बालियां नहीं थीं।