पिता पर RAPE कर बदनाम करने का डर दिखाकर 30 लाख रुपए ऐंठने की FIR करने बाली महिला को धमकाने पहु्ंचे बेटे, पढ़िए फिर क्या हुआ?

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से है। जहां अपने पिता पर ज्यादती के केस को वापस लेने को बेटों ने ​एक महिला को धमकाया है। और महिला के साथ गाली गलौज भी आरोपियों ने की। जिसकी शिकायत महिला ने देहात थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ लिखित में दर्ज करयी है और आरोपियों पर कार्यवाही की जाए सुरक्षा की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जबाहर कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि 4 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे अपनी बहू के साथ अकेली थी। इसी दौरान राकेश भार्गव और जयेश भार्गव पुत्रगण मनीराम भार्गव निवासी मोहन नगर विष्णु मंदिर के पीछे शिवपुरी आए। गालियां देने लगे और कहने लगे कि हमारे पिता पर जो केस लगाया है, उसे वापस ले लो नहीं तो पूरा परिवार खत्म कर देंगे।

शराब के नशे में गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि उक्त लोगों से मुझे व परिवार को खतरा है। बता दें कि पीड़िता ने 22 सितंबर 2022 को फिजिकल पुलिस थाने में मनीराम भार्गव के खिलाफ ज्यादती का अपराध पंजीबद्ध कराया था। उधारी मांगने पर गलत काम किया और फिर बदनाम करने का भय दिखाकर धीरे-धीरे 30 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *