तहसील के कर्मचारियों ने अपने चहेतों के खाते में डाल दी सूखा राहत की राशि, अब वसूली के लिए जारी किए नोटिस

शिवपुरी। जिले में हुए सूखा राहत घोटाला अब परत दर परत खुलता जा रहा है। यह घोटाला खुलने के बाद अब कोलारस तहसील में लोगो को वसूली के नोटिस थमाए जा रहे है इस प्रकरण में पूर्व में तहसील में पदस्थ नाजिर पर एफ आईआर भी दर्ज हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार महालेखाकार कार्यालय से हुए ऑडिट में सूखा राहत घोटाला की परत खुली थी जिसमे सामने आया था कि कोलारस में पदस्थ नाजिर दिलीप ने फर्जीवाड़ा कर किसानो को मिलने वाली सूखा राहत अपने परिजनों रिस्तेदारो एवं मिलने जुलने वाले लोगो के खातों में डलवा दी थी।
अब उन लोगो को वसूली के नोटिस तहसील कार्यालय से थमाए जा रहे है लगभग 70 लोगो को नोटिस जारी होना है अभी तक 50 लोगो को तहसील कार्यालय से जारी किये जा चुके है जिसमे लोगों द्वारा पैसे जमा भी कराये जा रहे है।
इनका कहना है
जिलाधीश महोदय के पत्र के अनुसरण में जिन लोगो के खातों में त्रुटिवश सूखा राहत राशि जमां हो गयी थी उनको वसूली के नोटिस जारी किये गए है एवं जो रह गए है उनको भी जल्द से जल्द जारी किये जा रहे है एवं लोगो के द्वारा पैसे भी जमां किये जा रहे है।
सचिन भार्गव,तहसीलदार कोलारस