महिलाएं VS प्रशासन: जमीन का सीमांकन करने गए राजस्व और न्यायालय के अमले को महिलाओं ने खदेड़ा,बिना सीमांकन किए लौटा अमला

शिवपुरी। कोर्ट के आदेश पर करैरा कस्बे में जमीन का सीमांकन नहीं होने देने पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध पंजीबद्ध किया है। न्यायालय का अमला और राजस्व टीम मंगलवार को जमीन का सीमांकन करने पहुंचे तो 12 लोगों ने विरोध कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण जाटव और शगुन सिंह आदि के बीच सर्वे नंबर 538 रकबा 0.52 हैक्टेयर, सर्वे नंबर 742 रकबा 1.06 हैक्टेयर कुल रकबा 1.58 हैक्टेयर पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। लक्ष्मण जाटव ने न्यायालय की शरण ली और कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमीन का सीमांकन कराकर डिक्री धारी को कब्जा दिलाने का आदेश दिया।

न्यायालय के सैल अमीन विवेक माहौर, आदेशिका वाहक महाराज सिंह केवट, शिवम खरे एवं मनीराम बाथम मौके पर पहुंचे। सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत, पटवारी गोविंद भार्गव तथा पुलिस बल भी मौजूद रहा।

सीमांकन की कार्रवाई की तो कपूरी यादव पत्नी रामसेवक, कपूरी पाल पत्नी भगवान, धनको पाल पत्नी लालाराम, अशरफी पत्नी फूलचंद, सुधा यादव पत्नी सगुन सिंह, लक्ष्मी पत्नी लोकेंद्र तथा उनके साथ पुरुष शगुन सिंह यादव, चरण सिंह यादव, भगवानदास पाल, लोकेंद्र यादव, यशपाल पाल, फूलचंद आदि ने विरोध कर दिया। कब्जा वारंट एवं सीमांकन की कार्यवाही नहीं होने दी। कोर्ट एवं राजस्व कर्मचारी के साथ झगड़ा करने पर उतर आए। विवेक माहौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *