12 को शिवपुरी जिले के दौरे पर आ रहे है केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,पोहरी में यह है कार्यक्रम

शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी जिले का दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत वह जिले के पोहरी में कार्यक्रम में शामिल होगे। वह बीते 11 अगस्त को रात्रि में शिवपुरी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वह बॉम्बे कोठी में करेंगें। उसके बाद सुबह कार से वह पोहरी में पहुंचेगे। वहां पोहरी में एक दो कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह करही डबरा के लिए रवाना होगे।
यह है दौरा कार्यक्रम

Advertisement