रसोई में महिला के साथ चल रही थी कामसूत्र की CLASS: शासकीय मास्साव का किचिन का VIDEO वायरल, नाडा बांधते प्रेमिका को छोडकर भागा शासकीय शिक्षक

शिवपुरी। अभी तक आप और हम हमेशा से सुनते आ रहे है कि स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। पंरतु कुछ दिनों से इन अय्याश शिक्षकों ने स्कूल को अड्डा बना डाला है। अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें एक शिक्षक स्कूल परिषर में मुर्गा और शराब पार्टी कर रहा था। अभी कुछ दिनों पहले जिला शिक्षा अधिकारी का एक आॅडियों चर्चा में आया था जिसमें वह अपनी शिक्षिका से रंगीन बातें करते हुए सुनाई दे रहे थे। परंतु आज एक शिक्षक स्कूल के पास की किचि​न में प्यार को परमान चढाते हुए कैद हुए है।

जानकारी के अनुसार करैरा क्षेत्र के आदर्श गांव सिरसौद के एक क्षेत्र के सरकारी स्कूल के टीचर की चर्चा पढाई से ज्यादा उनकी प्रेम कहानी के कारण चर्चित है। इस गांव में शिक्षक और उनकी रसोईयां के बीच प्रेम कहानी की चर्चा हर गांव के युवा के जबान पर है। यहां शिक्षक और रसोईयां के बीच यह प्रेम कहानी खुलकर चल रही है। दोनों अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक किचिन में पहुंचाते है। इसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है।

इस 1 मिनिट 18 सैकेन्ड के वीडियों को गांव के ही एक युवक द्धारा बनाया गया है। जिसमें उक्त शिक्षक किचिन में अंदर है साथ में उसकी रसोईयां भी इस किचिन में मौजूद दिखाई दे रही है। पैरो की आबाज सुनकर रसाईयां उठकर बाहर आने लगती है और यह मास्साब अपने पजामें का नाडा बांधते हुए दिखाई दे रहे है। अब यह वीडियों पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *