समाज शिक्षित होगा तभी समाज की उन्नति होगी : सीताराम पाल

शिवपुरी। जिले में आज पाल समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक शहर के ज्ञानस्थली स्कूल में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक विकास को लेकर कई प्रस्ताव दिए गए।
बैठक के दौरान पाल महासभा के जिलाध्यक्ष सीताराम पाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज शिक्षित होगा तभी उसकी उन्नति निश्चित है क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा। राजनीति को लेकर उन्होंने कहा है कि जो पार्टी हमारे समाज का साथ देगी हमारे समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी उसका हम तन मन धन से सपोर्ट करेंगे चाहे फिर वह बीजेपी हो या कांग्रेस। हमारी समाज एक भोली-भाली समाज है लेकिन अब जो समाज के साथ है समाज उसके साथ है ।
इस कार्यक्रम में पाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह दद्दा, होलकर सेना जिला अध्यक्ष पंकज पाल, पाल सेवा समिति जिला अध्यक्ष मोहर सिंह पाल, घुमंतु अर्ध घुमंतु जिला अध्यक्ष जगन सिंह पाल, आदि समाज बंधु मौजूद रहें।