छात्रवृत्ति: शासन ने खाते में डाली छात्रवृत्ति की राशि,किसी ने भैंस खरीद ली,किसी ने व्यापार शुरू कर दिया तो किसी ने खाद खरीद लिया

शिवपुरी। इस दिनों मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पूरे फॉर्म में है। लगातार सरकार लोगों को सुविधाओं के हिसाब से योजनाएं चलाकर सीधे लाभ पहुंचा रही है। सरकार को उम्मीद है कि इन योजनाओं के जरिए लोगों को लाभ मिलेगा। परंतु यहां योजनाएं धरातल पर उतर तो रही है परंतु इनका उपयोग अन्य माध्यम से हो रहा है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है। जहां छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए सरकार पैसे तो दे रही है। जिससे छात्र छात्राएं पढाई कर सके। मेधावी छात्रों को लेपटॉप दे रही है। परंतु जिस उद्देश्य के लिए शासन इन्हें पैसे दे रही है वह उद्देश्य यहां पूरे न होकर छात्र इन पैसों का पर्सनल कामों में उपयोग कर रहे है।
मध्यप्रदेश में शिवपुरी शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता है, इसलिए विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट लगाकर शासन से छात्रवृत्ति तो हासिल कर ली, लेकिन फीस कॉलेज में जमा नहीं कराई। किसी विद्यार्थी ने खाद खरीदने में पैसा खर्च कर दिया तो किसी ने छात्रवृत्ति की आई राशि से भैंस खरीद ली। हालांकि वह महीने भर में फीस जमा करने की बात कह रहे हैं, लेकिन कॉलेज संचालक परेशान है कि साल भर बाद भी उनके विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद भी फीस जमा नहीं कर रहे हैं, जबकि शासन ने उनके खाते में फीस भेज दी है।
दरअसल शिवपुरी जिले में 11 बीएड कॉलेज है। जिनमें 189 सीट ऐसी हैं, जिनमें पांचवी प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है। जिसके चलते कॉलेज संचालक चिंता में हैं कि अब आगामी प्रवेश प्रक्रिया शासन की ओर से होगी या नहीं। वहीं दूसरी और कुछ ऐसे भी छात्र बीएड कर रहे हैं जिन्होंने छात्रवृत्ति का लाभ तो शासन से ले लिया, लेकिन उस राशि को अपने निजी उपयोग में लगा दिया। नतीजा कॉलेज संचालकों के माथे पर चिंता के बल हैं, वहीं विद्यार्थी आश्वासन दे रहे हैं कि वह अगस्त माह में ही बकाया राशि को जमा कर देंगे।
बीएड में प्रवेश ले कर शासन की ओर से छात्रवृत्ति हासिल करने वाले छात्र अजय कुमार ने कहा कि उनके खाते में पैसे तो आ गए थे, लेकिन घर में व्यवसाय के लिए भैंस की जरूरत थी, इस वजह से फीस की कुछ रकम उसमें खर्च हो गई, हम जल्द फीस जमा करा देंगे। छात्र राजकुमार का कहना था कि फीस की जो राशि आयी उससे घर में जरूरत के अनुसार खाद ले लिया। इस वजह से जमा नहीं कर सके। इस महीने फीस जमा हो जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए अब थंब इंप्रेशन जरूरी ^देखिए इस बार छात्रवृत्ति हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए पात्रता तभी मिलेगी जब वह नियमित कॉलेज आएंगे और थंब इंप्रेशन लगाएंगे। यह शासन ने नियम बनाए हैं।
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पहली से पांचवी काउंसलिंग तक प्रवेश की पात्रता ले ली है और वह किसी वजह से कॉलेज छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ सकते हैंl लेकिन कॉलेज संचालकों के लिए फीस के लिए परेशान न करें। धीरज शर्मा, डायरेक्टर, विवेकानंद बी एड कॉलेज शिवपुरी 9 तक फीस न भरने पर अपात्र घोषित कर देंगे पांचवीं काउंसिलिंग के बाद भी विद्यार्थियों की सीटें खाली हैं, ऐसे में 9 अगस्त तक जो विद्यार्थी फीस जमा नहीं करेंगे या प्रवेश नहीं लेंगे वह बीएड के पात्र नहीं रहेंगे।