RAPE का बदला GANG-RAPE : रूपए डबल करने के लालच में चली गई महिला, रूपए तो डबल ​नहीं हुए GANG-RAPE कर भगा दिया

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला ने दो युवकों पर पैसा डबल करने का झांसा देकर उसे अपने साथ जंगल में ले जाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करने पीडिता कांग्रेसियों को लेकर एसपी के पास पहुंची है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि गजेंद्र लोधी पुत्र भगवान दास लोधी एवं अखिलेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी निवासी भयावन थाना भौती उसके पास आए और उससे कहने लगे कि उनके पास आपका पैसा डबल करने की ट्रिक है। जिसके चलते पीडिता ने अपने पति और एक अन्य युवक पर से लेकर दोनों को 1 लाख रूपए दे दिए।

जब एक माह​ बीत गया तो महिला ने एक लाख के डबल पैसे मांगे तो महिला को वह लगातार गुमराह करते रहे। उसके बाद महिला ने पति ने जब नर्मी को छोडकर गंभीरता से पैसे की मांग की तो आरोपीयों ने उससे कहा कि उसे पैसे बापस लेने उसे साथ चलना पडेगा। परंतु तेरा पति ज्यादा बोलता है इसलिए उसे साथ लेकर नहीं जाना है। जिसके चलते महिला उसके साथ बाईक पर बैठकर चली गई।

जहां आरोपीयों ने उसे खोड की घाटी पर रोक लिया और जंगल में ले जाकर आरोपीयों ने उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया। उसके बाद आरोपीयों ने इस मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही कहा कि आज के बाद रुपए मांगे तो अच्छा नहीं होगा।

पीडिता का आरोप है कि वह इस मामले की शिकायत करने महिला थानें पहुंची तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि आरोपी अखिलेश लोधी की पत्नि ने भी पीडिता के पति पर रेप का आरोप लगया है। इस मामले में अब सो रही कांग्रेस भी नींद से जागकर आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। इस मामले में कांग्रेस से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष ऊपा लोधी, शिवानी राठौर पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने एसपी से शिकायत करते हुए महिला की सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *