स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर: अस्पताल के सरकारी आवास में अनैतिक गतिविधियां संचालित कराने बाले लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार को हटाया

प्रिंस प्रजापति @ शिवपुरी। आज फिर आपके विश्वनीय न्यूज पॉर्टल स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। बीते 20 साल से बैराड अस्पताल मेें पदस्थ इस लैब टैक्नीशियन को सीएमएचओ ने बैराड से हटाकर अमोलपढा में पदस्थ किया है। यहां बता दे कि बैराड़ कस्बे में 2 अगस्त बुधवार की दोपहर बैराढ़ के स्वास्थ केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन के आवास पर एक युवक और एक युवती को संदिग्ध हालत में कुछ लोगों ने पकड़ लिया इस बीच मौके पर पहुंचे लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार ने सरकारी आवास के पीछे के रास्ते से युवक और युवती को भगाने का प्रयास किया था।
इस मामले को सबसे पहले स्वतंत्र शिवपुरी ने दिखाते हुए इस लैव टैक्नीशियन की गतिविधियों का पर्दाफाश किया था। इस घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने युवती को पकड़ लिया जिससे बैराढ़ के स्वास्थ केंद्र परिषर में काफी देर तक हंगामा चला था। दोनों पक्षों ने इस मामले की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अब इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ पवन जैन ने सरकारी आवास के गलत इस्तेमाल के सन्दर्भ में जांच के आदेश दिए हैं इसके साथ ही जांच होने तक लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर अमोलपठा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ किया गया है।
यहां बता दे कि उक्त लैव टैक्नीशियन बैराड में संजीवनी पैथ लैव के नाम से प्रायवेट पैथलॉजी सेंटर संचालित करता है। इसी लैव पर जो लडका संदिग्ध परिस्थिति में पकडा गया था वह काम करता था। इसे पकडे जाने के बाद यहां जमकर हंगामा भी किया था। इस पैथलॉजी को उक्त पैथलॉजिस्ट संजीव कुमार ने डॉ एके मौर्य के नाम पर रिजस्टर्ड कराकर खुद संचालित करता था। इस मामले की कई बार पहले भी शिकायतें यहां हो चुकी थी। परंतु उसके बाद भी उक्त आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और यह अस्पताल में ही इस तरह के कई अनैतिक कामों को यहां खुलेआम अंजाम दे रहा था।
