गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ गया, धूं-घूं कर देखते ही देखते राख हो गया

शिवपुरी। अभी-अभी खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के सुभाषपुरा के आगे से आ रही है।जहा आज एक अनियंत्रित ट्रक पुलिया पर जा चढ़ी। इस हादसे के बाद ट्रक में अचानक आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूट को डायवर्ड कराया।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक गेहूं भरकर ग्वालियर से शिवपुरी की ओर जा रहा था। अभी सुभाषपुरा के पास अचानक ड्राइवर कार ट्रक पर से संतुलन खो गया और ट्रक पुलिया में जा घुसा। उसके बाद ड्राइवर ने जैसे तैसे उनके अपनी जान बचाई तभी ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक जलकर राख में तब्दील हो गया इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *