न्यूड VIDEO बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने के फरार 5 आरोपी गिरफ्तार,कोर्ट ने अ​ग्रिम जमानत याचिका की खारिज

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के भौंती कस्बे से आ रही है। जहां एक जमींन के सीमांकन को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपीयों ने पूरी प्लानिंग के साथ 2 महिलाओं से मिलकर व्यापारी का जबरन न्यूड वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने फरार चल रहे 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी इस मामले में व्यापारी को झूठे रेप के मामले में फसाने की धमकी दे रहे थे।

विदित हो कि बीते दिनो व्यापारी राजेंद्र गुप्ता व संजीव गुप्ता को 5 आरोपी रेप के झूठे आरोप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर 6 आरोपी बृजेश पुत्र रामचरण, राजू पुत्र रामचरण, नीरज पुत्र बृजेश, उषा पत्नी बृजेश, मनोज कुमारी पत्नी राजू और पूजा पत्नी नीरज सहित एक अन्य आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिग की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी थी। जबकि शेष आरोपी इस मामले में अ​ग्रिम जमानत की फिराक में थे। परंतु माननीय न्यायालय ने इनकी अ​ग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार नहीं किया।

थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन लगातार फरार चल रहे थे। हाल ही में शेष पांचों आरोपी पकड़ लिए हैं। कोर्ट ने अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी थी। बता दें कि व्यापारी राजेंद्र गुप्ता व संजीव गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पटवारी ने जमीन का सीमांकन कर दिया था। दूसरे दिन सीमा चिन्ह गाड़ने गए तो संबंधित हमें पकड़कर जबरदस्ती घर में ले गए। फिर हमारे कपड़े उतारकर महिलाओं के संग अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे उसके बाद यह मुश्किल भागे और पुलिस कार्रवाई के बाद राहत मिली। इस मामले में पुलिस अब सभी 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *