5 साल की मासूम को पॉप्स दिलाने के बहाने ले गया मनचला, मां ने जेठानी और भतीजे के साथ BIKE से पीछा कर पकड़ा, FIR

शिवपुरी। एक 5 साल की मासूम को पॉप्स दिलाने के बहाने एक मनचला अपने साथ ले गया। मामला जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ठगोसा गांव का है जहां घर के बाहर खेल रही एक 5 साल की मासूम को एक बाइक सवार अपने गंदे इरादे से उसे बाइक पर बैठाकर दुकान से गोली-बिस्किट दिलाने की बात कह कर ले गया। मासूम की मां ने पीछा कर अपनी बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को सहित छेड़छाड़ की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
ठगोसा गांव की रहने वाली 5 साल की मासूम की मां ने बैराड़ थाना पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की शाम करीब 5 बजे की बात है कि मै अपनी बाखर में झाडू लगा रही थी तभी एक व्यक्ति आया और मेरी 05 साल की लड़कीं माया आदिवासी से कहने लगा कि चल तुझे पुंगा दिलवा लाऊ और मेरी नाबालिग लडकी का बुरी नियत से हाथ पकड़कर मोटर साईकिल पर बैठा लिया और मेरी लडकी को ले जाने लगा मैं चिल्लाई कि मेरी लडकी को कहा ले जा रहा है।
तो कहने लगा कि पुंगा दिलाने जा रहा हूँ फिर मैं पीछे भागी तो वह व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर चला गया फिर मैने व मेरी ज्येठानी और मेरी ज्येठानी का लडका मोटर साईकिल से उसके पीछे भागे और ककरई तिराहे के पास उस व्यक्ति की मोटर साईकिल का पैट्रोल खत्म हो गया तो हम लोगो ने उसे पकड़ लिया और अपनी लडकी को छुड़ा लिया फिर हमने उस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोपेश धाकड पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बीलपुरा का होना बताया था।
गोपेश बहुत शराब के पीये हुये था इसलिये हम उसे वही पर छोड़ कर अपनी लडकी को लेकर घर चले गये थे उस समय मेरे पति बाहर मजदूरी को गये थे जिस कारण से मै उस समय थाने पर रिपोर्ट को नहीं आ सकी थी आज अपने पति व लडकी के साथ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी है बैराड़ थाना पुलिस ने धारा 363,354 भादवि 9 (M)/10 पोक्सो एक्ट 3(1)(wi).3 (2) (VA) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।