कोलारस विधायक ने लगाए SHIVPURI गौशाला पर गंभीर आरोप: VIDEO वायरल करते हुए लिखा-बोझिल मन से पोस्ट करने को मजबूर हूं, आज मन बहुत दुःखी है

शिवपुरी। खबर कोलारस से आ रही है जहां भाजपा विधायक ने शोसल मीडिया पर दुखी मन से एक पोस्ट की है जिसमें कोलारस सत्ताधारी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने फेसबुक से एक गौशाला में गौवंश की बदहाली का वीडियो डालकर अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहला मामला नहीं है कि विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हों। वीरेंद्र रघुवंशी सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी सरकार पर ही सबाल खड़े करने में कतराते नहीं है।

और आज फिर रघुवंशी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए गौशाला में गौमाता की दयनीय स्थिति को लेकर आज दुखी होकर पोस्ट की है।

विधायक ने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए लिखा….

बोझिल मन से यह पोस्ट करने को मजबूर हूं-

“आज मन बहुत दुःखी है नगर पालिका शिवपुरी द्वारा संचालित लुधावली गौशाला का यह दृश्य देखकर…

श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर एक गाय अस्वस्थ थी, मैंने 2 दिन पूर्व माननीय जिलाधीश शिवपुरी एवं वेटरनरी के डॉक्टर से उस गाय के इलाज के लिए कहा तो उन्होंने सुझाव दिया कि आप इस गाय को शिवपुरी की लुधावली गौशाला छुड़वा दें। वहां अच्छी सेवा होकर इलाज हो जाएगा। मैंने आज सुबह एक गौसेवक भेज कर वहां का हाल जाना जो वीडियो में साझा कर रहा हूँ।

मैं जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से आग्रह करता हूं कि श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर लुधावली गौशाला की समस्त गौ माताओं को छुड़वा दें हम इनकी सेवा भी कर लेंगे पर अपनी बीमार एक भी गौ माता को लुधावली गौशाला नहीं भेजेंगे।

इस तरह के कैदख़ानो में रखने से अच्छा है गौ माता को स्वतंत्र छोड़ दिया जाए॥”

विधायक द्वारा जारी वीडियो और लिखे गए शब्दों से राजनीति के गलियारों में चर्चाएं होने लगी हैं। बता दें शिवपुरी शहर की गौशाला शुरू से विवादित रही है। इस गौशाला की देखरेख नगर पालिका द्वारा की जाती है। इसके बावजूद यहां गौवंश की मौतों का मामले सामने आते रहते हैं।

पोस्ट व वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *