ग्रामीण आजीविका मिशन SRLM उप्र इकाई द्धारा दिया गया CLF संचालन का प्रशिक्षण

खनियाधाना। मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन की ब्लॉक स्तरीय आजीविका मिशन एस आर एल एम द्वारा संचालित मॉडल दुर्गा सामुदायिक समिति खनियाधाना की महिला सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण 2 दिन तक चला। जिसे उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन एसआरएल एम की 40 सदस्य टीम द्वारा खनियाधाना स्थित आजीविका मिशन के भवन में दिया गया।

स्थानीय दुर्गा समिति की 40 महिलाओं को यूपी एसआरएलएम राज्य इकाई की 40 सदस्यों की टीम द्वारा सीएलएफ की बैठकों का विधिवत संचालन के बारे में, एक्सपोजर दिया गया। साथ ही सीटीसी की संचालन कमेटी से संवाद किया गया। बैठकों की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया। सीएलएफ के सभी रिकॉर्ड संधारण करने की जानकारी साझा की गई। इस एक्सपोजर का लाभ खनियाधाना आजीविका मिशन की अस्सी सदस्यों के दल ने प्राप्त किया।

एस आर एल एम प्रबंधक जितेंद्र पटेल जी द्वारा बताया गया की इस प्रशिक्षण/कम एक्सपोजर द्वारा खनियाधाना की आजीविका मिशन की समितियों को बैठक संचालन एवं रिकॉर्ड संधारण करने में महिला सदस्य आत्मनिर्भर होंगी। इन बैठकों में जिला इकाई से श्री डॉक्टर अरविंद भार्गव प्रमोद श्रीवास्तव, दीपक यादव, ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र कुमार, पटेल बाइ पी सोनू रजक एवं ब्लॉक का समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा!

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *