जिले से बाहर गए 12 निरीक्षकों को SP ने किया माला पहनाकर रिलीव,कंट्रोल रूम में दी विदाई

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को व शिवपुरी जिले से स्थानांतरित होने बाले निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा विदाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में उनि प्रमोद तिवाली, सउनि शैलेन्द्र सिंह तोमर , सउनि रोशनलाल दिवान, को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई । सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सेवाकाल के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया । तथा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की शुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।
इसी अवसर पर जिला शिवपुरी से स्थानांतरित होने बाले निरीक्षकों को भी पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी पर बुलाया गया था एवं उनको भी पुलिस अधीक्षक एवं शिवपुरी पुलिस द्वारा शिवपुरी मे उनके कार्यकाल स्थानांतरण होने पर विदाई दी गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानांतरित होने बाले समस्त निरीक्षकों के अग्रिम भविष्य एवं अच्छे कार्यों के लिये प्रेरित किया । इस अवसर पर निरीक्षक अमित भदौरिया, निरीक्षक सतीष चौहान, निरीक्षक संजय मिश्रा, निरीक्षक मनीष शर्मा, निरीक्षक सुनील खेमरिया, निरीक्षक आलोक भदौरिया, निरीक्षक बलविंदर ढिल्लन, निरीक्षक लालाराम शाक्य, निरीक्षक आर.एस राजौरिया को ट्रांसफर पर विदाई दी गई। इस दौरान निरीक्षक तिमेश छारी और गब्बर सिंह गुर्जर उपस्थिति नहीं हो सके।
इन्हें उन्होंने दूसरे जिलों में जाने पर शुभकामनाए देते हुए विदा किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह, एसडीओपी अजय भार्गव रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, सूवेदार रणवीर सिंह यादव,सूबेदार भानुप्रताप, एवं सेवा निवृत होने बाले पुलिस कर्मियों के परिवार जन उपस्थित रहे।