100 करोड के सहकारिता घोटाले के आरोपी पवन यादव को मिली जमानत, ऐसे लेकर आए जैसे कोई बहुत बडा काम करके लौटा हो…

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी के कोलारस में हुए 100 करोड के सहकारिता घोटाले के आरोपी पवन यादव को माननीय हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। उनकी जमानत पर उनके समर्थक जेल के बाहर पहुंचे और विल्कुल फिल्मी स्टाईल में उन्हें माल्यापर्ण कर कारों के काफिले से घर लेकर पहुंचे। उसके बाद उनका घर पर भी जोरदार स्वागत किया गया।
यहां बता दे कि पवन यादव और उसकी बहन पिंकी यादव पर कोलारस के सहकारिता घोटाले की रकम को खुर्द बुर्द करने का आरोप है। जिसके चलते इन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपी पवन को जमानत मिल गई। जब पवन को जमानत मिली तो उसके समर्थक कारों का काफिला लेकर उन्हें लेेने पहुंचे। जिसका वीडियों अब शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।
Advertisement