ससुराल से पत्नि को लेकर बाईक से लौट रहा था पति, ट्रक ने रौंद दिया, ​​पत्नि की मौत,पति की हालात नाजुक

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां एक दंपत्ति को अपनी ससुराल से लौटते समय एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे बाईक पर सबार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में पति की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा के रहने वाली किरण शर्मा अपने पति राधेश्याम उर्फ श्रीराम शर्मा के साथ अपने मायके गुना से अपनी अपनी ससुराल लुकवासा बाइक पर सवार होकर लौट रही थी। इसी दौरान बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम मांगरोल मार्केट सामने अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से दंपति सड़क पर गिर गए तभी ट्रक का एक पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *