घर मे लगी आग,खुद बुरी तरह झुलस गया, बच्चे सुरक्षित निकाल लिए, हालात नाजुक

रन्नौद। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी से आ रही है। जहा एक युवक ने अपनी जान जी परवाह किये बिना अपने परिवार के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। युवक की हालात नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थानांतर्गत ग्राम अकाझिरी में एक ग्रामीण खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। इस दौरान ग्रामीण खुद आग में झुलस गया लेकिन इसके वावजूद उसने अपने पति और पिता होने का फर्ज निभाते हुए बच्चों और बीवी को सुरक्षित घर से बाहर निकाला।
ग्रामीण को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
बताया गया है कि जुगल कुमार जैन पुत्र भैयालाल जैन अपने घर में खाना बना रहे थे। उसी समय सिलेंडर में आग लग गई। यह आग कपड़ो ने पकड़ ली और धीरे धीरे आग पूरे घर मे फेल गई।
जिससे पूरे घर को आग में घिरा देख जुगल ने कर्त्तव्यनिष्ठ पिता और पति होने का धर्म निभाते हुए खुद को आग में झोंक दिया परंतु सभी सुरक्षित बच गए ओर जुगल बुरी तरह झुलस गया।
इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी योगेन्द्र सेंगर मौके पर पहुँचे ओर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।