वार्ड 38 के कान्हा कुंज में फूटी सिंध की लाइन, प्रियदर्शनी कॉलोनी जलमग्न, जिम्मेदार सो रहे है

शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड क्रमांक 38 से आ रही है। जहाँ देर रात्रि अचानक सिंध परियोजना की पाइप लाइन हर बार की तरह फिर फूट गई। जिससे हजारों गेलन पानी बर्वाद होते हुए घरों में घुस गया।

शहर के वार्ड 38 देर रात सिंध जलावर्धन की लाइन फूटी तो इस तरह हुई पानी की बर्बादी होते हुए बिना बरसात के ही लोगों के घरों में पानी घुस गया, रास्ते तक बंद हो गए।

बताया गया है कि सिंध की यह लाइन कान्हा कुंज में फूटी है इसके बाद पानी का सैलाव विकास प्राधिकरण होते हुए प्रियदर्शनी में जा पहुंचा, जहां लोगों के लिए जल भराव बड़ी समस्या बन गया है। सुबह जब लोग अपने घरों के बाहर निकलना चाह रहे थे तो घर के बाहर पानी भरा मिला। इस मामले की सूचना भले ही सबको मिल गई है परंतु जिम्मेदार अभी सो रहे है। उनके उठने पर ही इसका कुछ हो सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *