अंतराष्ट्रीय कथा वाचक प्रेमाचार्य की संगीतमय भागवत कथा 2 से SHIVPURI के जलमंदिर पर

शिवपुरी। अंतराष्ट्रीय कथा वाचक प्रेमाचार्य पीताम्बर महाराज की शिवपुरी में 2 अगस्त से भागवत कथा होने जा रही है। यह कथा जल मंदिर धाम न्यू ब्लॉक में होगी। सात दिनों तक चलने वाली कथा के आयोजक धनीराम व त्रिशला गोयल है। कथा के प्रथम दिन यानी 2 अगस्त को मंगल कलश यात्रा व गणेश पूजन होगा।
कलश यात्रा सुबह 7:30 बजे हनुमान मंदिर माधव चौक से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी। द्धितीय दिन शुकदेव, परीक्षित जन्म, सृष्टि वर्णन की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई जाएगी। इसी तरह तीसरे दिन सती, धुव्र चरित्र, प्रहलाद चरित्र, चौथे दिन वामन, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, पांचवे दिन श्रीकृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा, छठवें दिन महारास, कंस वध, रूकमणी विवाह, सातवे दिन भागवान के अन्य विवाह, सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर एवं परीक्षित मोक्ष के साथ अगले दिन 9 अगस्त को हवन, पूर्णाहुति एवं भण्डारा के साथ कथा का समापन होगा।