सेवानिवृत्ति के वक्त मिला सम्मान ही सेवाकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है: पांडे

पिछोर। शासकीय प्राथमिक शाला काली पहाड़ी संकुल शासकीय कन्या उमावि पिछोर के शिक्षक राजेश कुमार पांडे 37 वर्ष की शानदार सेवा के बाद 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 31 जुलाई को शाला के सभागार मैं शिक्षक छात्र छात्रा अभिभावक व शिक्षा विभाग के अधिकारी गण एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की पदाधिकारी व पत्रकारों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती एवं कृष्ण भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया ने कहा कि शिक्षक राजेश पांडे के कार्यकाल में साला में कई कीर्तिमान स्थापित किए। शिक्षा विभाग की प्रति उनके समर्पण व सहजता ने न केवल छात्रों को प्रभावित किया बल्कि संकुल के शिक्षकों को बहुत प्रभावित किया। सादा जीवन उच्च विचार अक्सर भाषणों और नैतिक शिक्षा में सुनने को मिलता है लेकिन उन्होंने इस विचार को साक्षात अपने जीवन में उतारा और शान से जिया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता शिक्षक पांडे की जीवन की सरलता सहजता सौम्यता व मौलिकता एवं लग्न शीलिता कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगी।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरषोत्तम कांत शर्मा ने शिक्षक पांडे को सेवानिवृत्ति पर बधाई एवं स्मृति चिन्ह तथा रामचरितमानस काव्य एवं शांत श्रीफल भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह यह विद्वान शिक्षक कुशल वक्ता छात्रों के प्रति सौम्य एवं नेक दिल इंसान है।

बतौर मुख्य अतिथि द्वारा शांल ओढा कर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होती शब्द समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है राजेश कुमार पांडे ने अपने सेवानिवृत्ति के समय अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने लंबे समय तक गांव की बच्चों को पढ़ाने के बाद आज कई युवा शासकीय पदों पर पहुंच गए होंगे सेवानिवृत्ति के वक्त मुझे मिला यह सम्मान ही सेवाकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण होता है मैं आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं।

इस मौके पर पंडित हरगोविंद शर्मा ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मनोज गुप्ता, खनियाधाना बी ए सी विकास भार्गव, पूर्व प्राचार्य जयराम शर्मा, कैलाश नारायण शर्मा, पंडित हरि कृष्ण शर्मा, जयबन्त वर्मा, महेंद्र पटेरिया, डॉ राजेंद्र पाठक, कमलेश पंसारी, देवेंद्र पाठक और उमाशंकर भदोरिया, अजय भार्गव, विनोद कर्ण, किशनलाल कोली, राम किशोर सोनी, के के शर्मा, रामरतन जाटव, बी ए सी ब्रजेश पाठक, अनिल पुरोहित, सन्तोष गुप्ता, बाबूलाल तिवारी सहित ग्रामबासी उपस्थित थे मंच संचालन सन्तोष चौधरी ने किया। ऊषा कोली ने आभार व्यक्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *