DPC कार्यालय बना अखाडा: गालीगलौच का AUDIO वायरल के बाद गुस्साएं BRCC पहुंचे DPC OFFICE, DPC और BRCC में जूतमपैजार

शिवपुरी। अभी हाल ही में जिला पंचायत शिवपुरी कार्यालय में साधारण सभा की बैठक के दौरान सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच जमकर विबाद हुआ था। इस विबाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौच हुई थी और उसके महज कुछ दिनों बाद फिर आज डीपीसी कार्यालय में जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में डीपीसी को अंगुली में चोट पहुंची है।

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा को फोन लगाया। परंतु उनका फोन नहीं लग रहा था। जिसके चलते डीपीसी ने उसके कंप्यूटर आॅपरेटर हेमंत खटीक को फोन लगाया और पूछा कि उनके अधिकारी यानी बीआरसीसी कहा है। ​इस बात में उन्होंने हल्की सी गाली भी बीआरसीसी को दी थी। हेमंत खटीक ने उक्त बातचीत का आॅडियों बीआरसीसी को दे दिया।

इस बात को लेकर आज बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा आज डीपीसी कार्यालय में पहुंचे और यह आॅडियों सुनाते हुए गालीगलौच का कारण पूछा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच डीपीसी कार्यालय में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले की शिकायत करने दोनों सिटी कोतवाली में पहुंचे। जहां दोनों ने अपनी अपनी शिकायत कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस ने डीपीसी की शिकायत पर आरोपी बीआसीसी के खिलाफ मारपीट की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोतवाली में डीपीसी ने दिया है यह आवेदन
इस मामले में डीपीसी अशोक त्रिपाठी पुत्र बृजकिशोरी त्रिपाठी ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उन्होने बीते रोज कुछ शासकीय कार्य से संबंधित निर्देश देने के लिए डीपीसी कार्यालय में फोन लगाया। परंतु उनका फोन नहीं लगा। जिसके चलते उन्होंने अपने कर्मचारी हेमंत को फोन लगाकर बीआरसीसी से बातचीत कराने की कहा।

इस बातचीत से नाराज होकर आज 01:30 बजे बालकृष्ण ओझा बी.आर.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी उनके चेंबर में घस आए और इसी बात को लेकर गालीगलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। डीपीसी ने बताया है कि उन्होंने विवाद टालने के दृष्टी से चैम्बर से उठकर बाहर चले गया इस अपेक्षा से कि कुछ समय में मामला शांत हो जायेगा में पुनः वापस आए तब भी यह चैम्बर में बैठे हुए थे और पुनः मुझे धमकी दी मैं निकलकर बाहर कार्यालय में आया तो वह पीछे पीछे आकर उन्होंने गाली गलोच एंव जान से मारने की धमकी तथा उनके साथ हाथापाई की जिससे मेरे बाये हाथ की उंगली में काट लिया।

इस घटना में उनकी उंगली से खून निकल आया जिसको रुमाल से बांधकर मैं अपने चैम्बर में पहुंचा उसके बाद पुनः उनके द्वारा बाहर भी खडे होकर गाली गलोच और धमकी दी। जब मैंने थाने में रिपोर्ट कराने का उल्लेख किया। तब उस स्थान से वे अलग हुए वह पूर्ण प्लानिंग से अपने साथियों सहित मारपीट और बेइज्जती करने के उद्देश्य से आये थे जिसके उन्होंने वीडियो भी बनाये। उन्होंने बताया है कि इस घटना के दौरान उनके साथ संतोष गर्ग एवं हरीश शर्मा भी मौजूद थे जिन्होने यह घटना देखी और बीच बचाब किया है।

पूरी वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *