सहाब! हमारे साथ जमकर मारपीट की है,साथी बाईक से गिर गया और हमारे खिलाफ झूठा हरिजन एक्ट लगबा दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने पिता के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है। युवक ने अपने पिता के साथ दो आरोपियों द्धारा लातघूसों से मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत खनियाधाना थाने में भी दर्ज करायी थी। जिसके बाद आरोपियों द्धारा युवक के पिता पर एससी एसटी एक्ट की साजिश कर रहे हैं।​ जिसके बाद पीड़ित आज एसपी के पास पहुंचा और एसपी से आरोपियों पर कार्यवाही करने को लेकर मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह लोधी पुत्र जसरथ सिंह लोधी निवासी ग्राम खिरकिट थाना खनियांधाना ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि वह कृषि कार्य एवं मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 30 जुलाई 2023 क शाम 05 करीब बजे की बात है कि पीड़ित के पिता अपने दुकान के बाहर बैठा था तभी आरोपी आये और पुरानी रंजिश पर से उसके पिता को मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच करने लगे जब प्रार्थी के पिता ने गाली देने से मना किया तो आरोपीयों ने उसके पिता की लात घूसो से मारपीट कर दी।

चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रार्थी की पत्नि भारती लोधी आई जैसे तैसे करके आरोपीगण से बचाया और आरोपीगण प्रार्थी की पत्नि से भी गाली गलौच करने कर धक्का मारा दिया जिससे वह जमीन पर गिर गयी। । जिसकी शिकायत पुलिस थाना खनियांधाना पर की। जहां पुलिस ने इस मामले में महज अमद चैक काटकर चलता कर दिया।

शिकायत करते हुए युवक ने बताया कि उसका भाई महाराजसिंह गांव के अनुसूचित जाति के व्यक्ति जो कि मोटरसाइकिल से गिर गया उस व्यक्ति को आरोपीगण लाये और उसी व्यक्ति से एससीएसटी रिपोर्ट दर्ज कराने की साजिश कर रहे है। आरोपीगण धनबल में श्रेष्ठ है तथा राजनीतिक दखल रखने वाले व्यक्ति है इस कारण आरोपीगण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाकर प्रार्थी को न्याय दिलाया जाना आवश्यक है।

युवक ने एसपी से शिकायत करते हुए आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आरोपीगण के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे तथा झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच करके प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की जाने की मांग करते एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *