भारती रावत ने जहर पीकर किया सुसाईड: भाई का आरोप देवर और ननदोई ने पिस्टल दिखाकर पहले बहन के साथ RAPE किया उसके बाद जहर पिलाया

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र से मिल रही है। जहां एक महिला ने जहर खाकर सुसाईड कर लिया है। इस मामले में मृतिका के भाई ने दो लोगों पर बहन के साथ रेप और उसके बाद उसे जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार भारती रावत पत्नि बल्ली रावत ने बीते 30 जुलाई को जहर खाकर सुसाईड कर लिया था। इस मामले में मृतिका के भाई बलराम रावत का आरोप है कि उसकी बहन की जहर खाने की सूचना पर जब वह अस्पताल पहुंचते तो उसकी बहन ने उसे बताया कि 26 जुलाई को उसके देवर ओमकार रावत और ननदोई कल्लू रावत निवासी डोगरपुर ने उसकी बहन के साथ छेडछाड की थी। जिसके चलते उसने जहर खाया है।

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पहले पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें पंचायत में यह निष्कर्ष निकाला गया कि यह मामला घर का है और घर में ही बैठकर निपटाओ। जिसके चलते इस मामले को दबा दिया गया था। परंतु उसकी बहन इस मामले को लेकर दिल ही दिल में परेशान थी और उसने यह कदम उठाया है। भाई का आरोप है कि उक्त आरोपी पहले भी बहन के साथ इस तरह की हरकत कर चुके है।

इस मामले में भाई का आरोप है कि 30 जुलाई रविवार की सुबह जब हमारा बहनोई बल्ली रावत अपने खेत पर काम करने गया था तभी यह दोनो आरोपी ओमकार रावत और कल्लू रावत दोनो घर में घुस आए और पिस्टल की नोक पर बलात्कार कर दिया,उसकी मारपीट भी की गई जिससे उसकी शरीर में गंभीर चोटे आई है। उसके बाद इन दोनो ने ही भारती को जहर पिलाया है। अब पुलिस इस मामले में भाई के इस आरोप की जांच कर रही है।

इनका कहना है।
यह मामला हमारे पास आने से पहले पंचायत में निपटाने का प्रयास किया गया था। इस मामले में महिला के देवर और ननदोई पर छेडछाड का आरोप लगाया था। परंतु मामला पंचायत में घर का होने के चलते इसे दबा दिया गया था। परंतु उसके बाद महिला ने परेशान होकर सुसाईड कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण की धारा 306 का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में भाई जो आरोप लगा रहा है हम उसकी जांच कर रहे है।
सुनील सिंह राजपूुत,थाना प्रभारी सीहोर।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *