फरीदाबाद से शिवपुरी आई तीन युवतियां, होटल के मालिक पार्षद के पति ने होटल में RAPE कर दिया,SP से शिकायत

शिवपुरी। यह बड़ी खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर वायपास पर स्थित होटल वर्धमान रिसोर्ट से आ रही है जहाँ हरियाणा के फरीदाबाद से लोढ़ी माता के दर्शन करने आई 3 महिलाओं के साथ होटल के मालिक पार्षद पति और उसके नोकर ने गंदी हरकत करने का प्रयास किया है। यह आरोप महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचकर लगाया है।

जानकारी के अनुसार 3 महिलाएं 28 जुलाई शुक्रवार को नरवर में लोड़ी माता मंदिर में दर्शन के लिए फ़रीदाबाद हरियाणा से आई थी। इस दौरान उन्होंने नरवर के वर्धमान होटल पर रुम बुक किया था। यह होटल नरवर नगर परिषद के पार्षद पति शिवम जैन का है। पुलिस अधीक्षक के पास पहुँची महिलाओं ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया है कि यहां होटल संचालक शिवम जैन और उसके नोकर अशोक कुशवाह ने दोनों महिलाओं के साथ गंदी हरकत करते हुए एक महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है।

25 साल की महिला का आरोप है कि होटल संचालक ने शुक्रवार शाम को पूरे होटल खाली करवा दिया था। इसके बाद रात में मुझे कमरे में बुलाया और मेरे साथ रेप किया। वहीं, दूसरी महिला ने होटल के नौकर अशोक कुशवाह पर आरोप लगाए है कि अशोक सोते वक्त मेरे कमरे में घुस आया था और मेरे साथ रेप करने का प्रयास किया। दोनों सहेलियों ने नरवर थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तब दोनों सहेली शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची थी।

दूसरी ओर यह मामला राजनीति से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। महिला पहले भी शिवम के होटल में रुक चुकी है। वह कई महीनों से शिवम को जानती थी। उसकी फोन पर बात भी होती थी।

एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया का कहना है कि महिलाओं की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी को बयान लेने और जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। फिलहाल महिला थाना प्रभारी शिखा तिवारी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वीडियो खबर यहां देंखे

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *