घर में बैठे युवक को सांप ने डसा परिजन झाड़-फूंक में लगे रहे युवक की जान चली गई

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के मामोनीकला गांव से आ रही है। जहां अपने ही घर में बैठे एक युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे युवक की हालत बिगड़ने लगी परिजन युवक की झाड़-फूंक में लगे रहे जब तक उसे अस्पताल ले जा पाते युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अमृत पुत्र जगन जाटव उम्र 42 साल निवासी मामोनीकला अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी एक जहरीले सांप में उसे पैर की अंगुली में काट लिया जिसके चलते परिजन तत्काल उसे झाड़-फूंक कराने लगे और युवक की हालत लगातार बिगड़ने लगी। उसके बाद जब परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मामले में अगर परिजन उसे समय पर अस्पताल ले आते तो शायद युवक की जान बच जाती। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *