तालाब का मूल्यांकन करने गए इंजीनियर को कार में बंधक बनाकर महिला ने जबरन कराया मूल्यांकन

करैरा । खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ीचा से आ रही है जहाँ एक महिला ने शासकीय योजना के तहत बनाए गए तालाब का मुआयना करने पहुंचे इंजीनियर को कार में बंधक बनाकर जबरन तालाब का पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया। धमकी भी दी कि अगर सुबह तक अनुदान राशि खाते में नहीं पहुंची तो वह उसे जान से मरवा देंगे।

जानकारी के अनुसार ग्राम खड़ीचा निवासी गिरिजा बाई ने मत्स्य विभाग की योजना के तहत खेत में तालाब बनवाया था। इसके संबंध में जनसुनवाई में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कलेक्टर ने टीम गठित कर तालाब का निरीक्षण कर मूल्यांकन रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए। रिपोर्ट तैयार करने के लिए इंजीनियर दिनेश चंद्र थापक निरवासी टीएच – 7 दीनदयाल नगर ग्वालियर, सहायक संचालक मत्स्योद्योग पूजा श्रीवास्तव, सहायक मत्स्य अधकिारी मनोज अग्रवाल मत्स्य निरीक्षक डीएस सचान, एजी-3 एमएस रिछारिया मौके पर पहुंचे। वहां हितग्राही गिरिजा बाई उसका बेटा भारत सिंह मौजूद थे। तालाब निर्माण का कार्य मापदंड अनुसार नहीं होने पर इंजीनियर ने पंचनामा बनाया तो उन्होंने उस पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और सरकारी कागजों की छीनाछपटी की ।

गिरिजा बाई ने इंजीनियर को शासकीय वाहन में बंधक बना लिया तथा उसके साथियों ने चारों तरफ से वाहन को घेर लिया। वाहन में बैठकर गिरिजा बाई ने धमकी देते हुए, गाली गलौच कर तालाब का पूर्णता प्रमाण पत्र बनवाया। इसके साथ ही महिला ने तालाब की अनुदान राशि 6 लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति का पत्र लिखवा कर रख लिया। इंजीनियर ने करैरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गिरिजा बाई व उसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *