यह है पूर्व विधायक महेन्द्र यादव के पैत्रिक गांव खतौरा का हाल: 10 साल बीते पर नहीं सुधरी हालात

शिवपुरी। खबर जिले के खतौरा से आ रही है। जहां पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव के ग्रह ग्राम में हालात बद से तदतर है। यहां लगातार 10 साल बीत जाने के बाद भी एमपीआडीसी की लापरवाही से इस बारिश में हालात बद से बदतर होते दिखाई दे रही है। बता दें कि बरसों पहले एमपीआरडीसी की सड़क देहरदा चौराहे से ईसागढ़ के बीच बनाई गई थी। स्टेट हाईवे खतौरा पंचायत के बीचों-बीच से होकर गुजरी थी।

लेकिन उस समय सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया था। इसके बाद पंचायत स्तर पर बड़े बजट को खर्च कर नाली निर्माण का भी काम मुनासिब नहीं हो सका। इसी के चलते 10 वर्षों से खतौरा के रहने वाले ग्रामीणों को नाली के अभाव में जलभराव की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।

सीएम तक पहुंची शिकायत
बता दें कि सड़क किनारे नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत से लेकर जनपद पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्रीय विधायक, सांसद सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर चुके हैं। बता दें कि खतौरा पंचायत से अब तक कई विधायक बन चुके हैं साथ ही कई जनप्रतिनिधि राजनीतिक पार्टियों में प्रदेश स्तर के पदों पर आसीन रह चुके हैं। इसके बावजूद खतौरा पंचायत की जलभराव की परेशानी से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं किए गए इंतजाम
बता दें कि खतौरा पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जनपद पंचायत बदरवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उचित समाधान के निर्देश दिए गए थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएल पिप्पल के द्वारा 10 जुलाई को एक पत्र जनपद पंचायत के सहायक यंत्री (मनरेगा) रोहन शर्मा और उपयंत्री (मनरेगा) प्रवेश कारखुद को लिखा गया था।

उक्त पत्र में खतौरा पंचायत में जल निकासी तथा उचित ड्रेनेज व्यवस्था की योजना 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने एवं तत्कालीन रूप से जल निकासी और ड्रेनेज व्यवस्था को ग्राम पंचायत के माध्यम से सात दिवस के भीतर दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए गए थे साथ ही कार्य पूर्ण होने के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का हवाला भी दिया गया था।

नहीं हुआ समाधान
आज तक सीएम सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। खतौरा पंचायत की जल भराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि 28 जुलाई की शाम करीब 1 घंटे तक खतौरा में तेज बारिश हुई थी। जिसके चलते सड़क सहित गली और घरों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। इस मामले में बदरवास जनपद पंचायत के सहायक यंत्री रोहन शर्मा का कहना है कि खतौरा गांव में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल जेसीबी से कई जगह नाली खुदबाई जा चुकी है। इसके साथ ही जनपद पंचायत में नाली निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *