घर के पीछे घूम रहे थे मिस्टर मगरमच्छ: पालतू कुत्ता भौंका तब पकडा और पानी की टंकी में कैद कर लिया

शिवपुरी। खबर शहर के बाणगंगा क्षेत्र से आ रही है। जहां आज रात्रि में मिस्टर मगरमच्छ ​एक घर के पीछे टकलते हुए नजर आए। इस मामले की भनक उस समय लगी जब युवक का पालतू कुत्ता लगातार भौंकता रहा। तब कही जाकर देखा तो वहां मगरमच्छ घूमता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद इस मामले की सूचना रेस्क्यू टीम को दी। परंतु टीम मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड लिया और पानी की टंकी में डाल दिया।

जानकारी के अनुसार बाणगंगा क्षेत्र के रहने वाले ओमप्रकाश रजक ने बताया कि रात करीब दो बजे मेरे पालतू कुत्ते ने घर के पीछे भौंकना शुरू कर दिया था। इस बीच वह कई बार मुझे जगाने आया। जब मैंने घर के पीछे जाकर देखा तो एक चार फीट का मगरमच्छ घूम रहा था। इसकी सुचना मैने वन विभाग की रेस्कू टीम को दी थी लेकिन रात होने चलते टीम नहीं आई।

इसके बाद मैंने ही रस्सी का फंदा बनाकर मगरमच्छ को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा और घर की एक पानी की टंकी में कैद कर लिया। शनिवार सुबह मगरमच्छ को नेशनल पार्क की टीम को सुपुर्द कर दिया गया। ओमप्रकाश रजक का कहना है कि अगर मेरा पालतू कुत्ता मगरमच्छ को नहीं देखता तो वह किसी को नुकसान भी पहुंचा सकता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *