शिवपुरी बासियों के लिए अच्छी खबर: 20 करोड की लागत की LIFT ,एस्केलेटर,डिस्प्ले लगेगी, सांसद KP यादव ने कराई स्वीकृत

शिवपुरी। अभी कुछ साल पहले शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर करोडों की लागत से इस रेलवे स्टेशन की रंग रौनक हुई थी। परंतु यह रंग रौनक यहां घटिया निर्माण की भेंट चढ गई और महज एक ही बारिश में यह पूरी तरह से विखर गई। परंतु इसी बीच एक बार और अच्छी खबर यह आ रही है कि इस रेलवे स्टेशन पर फिर से 20 करोड रूपए से आधुनिकीकरण की तैयारी है। इसे लेकर आज सांसद केपी यादव ने रेलवे वोर्ड के चेयरमेन अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात की।

सांसद केपी यादव ने बताया कि गुना-अशोकनगर-शिवपुरी स्टेशन का नाम अमृत योजना के तहत पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर ने तीनों स्टेशन का मुआयना भी किया है। अमृत योजना के तहत शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। शिवपुरी रेलवे स्टेशन का आकर्षक पुनर्निर्माण किया जाएगा, जो बड़े शहरों की तर्ज पर होगा। जिसमें लिफ्ट, एस्केलेटर, डिस्प्ले जैसी सुविधाएं स्टेशन को मिलेगी। इसी तर्ज पर गुना स्टेशन के लिए रेलवे द्वारा 28.51 करोड़, अशोकनगर स्टेशन के लिए 9.25 करोड़ की राशि पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *