हाईवोल्टेज ड्रामा: अपने ही विभाग के कर्मचारी के साथ बंद कमरे में थी महिला अधिकारी,कर्मचारी की पत्नि पहुंच गई,जमकर हंगामा

शिवपुरी। रात में शहर में एक कॉलोनी में उस समय हंगामा हो गया जब एक विभाग की महिला अधिकारी अपने ही विभाग के कर्मचारी के साथ एक कमरे में कर्मचारी की ही पत्नि ने पकड लिए। उसके बाद पत्नि ने जमकर हंगामा किया। यहां लगभग 1 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला और उसके बाद यह मामला समझा बुझाकर शांत कराया। हां​लाकि पुलिस को इस मामले की खबर नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार एक महिला अधिकारी ने अपने ही विभाग के एक कर्मचारी को अपने घर पर बुला लिया। तभी रात्रि में ही युवक की पत्नि वह भी दूसरे विभाग में कर्मचारी है उसे अपने पति को अपनी ही अधिकारी के साथ होने की खबर मिली तो वह अपने परिजनों को लेकर महिला अधिकारी के घर जा धमकी। जहां देखा तो महिला अधिकारी और कर्मचारी एक ही मकान में मिल गए। पत्नि के साथ उसके परिवार के लोग भी थे। जिसके चलते पत्नि ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद पत्नि के परिवार के लोग भी वहां पहुंंचे और उन्होंने दोनों की जमकर मारपीट भी की है। उसके बाद कुछ लोग और वहां आ गए जिन्होंने मामले को बमुश्किल शांत कराया।

सूत्रों की माने तो पत्नि को इन दोनों की प्रेम कहानी की खबर कई दिनो से मिल रही थी। वह इन दोनों को रंगे हाथों पकडना चाहती थी। परंतु हर बार पति उसे अपनी महिला अधिकारी के यहां जाने की कहकर गुमराह करता रहता था। परंतु बीती रात्रि में पत्नि ने अपने पति को महिला अधिकारी के साथ बंद कमरे में रंगे हाथों पकड लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *