छेडछाड के आरोपीयों के घर पर JCB चलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठा वाल्मिकी समाज,पुलिस बोली कार्यवाही कर चुके है

करैरा। जिले के करैरा में वाल्मीकि समाज की नाबालिग किशोरी के साथ छेडछाड के आरोपीयों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर करैरा में बाल्मीक समाज धरने पर बैठ गया है। समाज के लोगों की मांग है कि इस घटना के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाई जाए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह इस घटना के आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है।
करैरा कस्बे के पुलिस सहायता केंद्र पर धरने पर बैठे नरवर नगर परिषद के पार्षद आकाश नरवारे ने बताया कि बाल्मीकि समाज पर पहले से ही अत्याचार हो रहा है। अब लोग वाल्मीकि समाज की बेटियों पर भी गंदी निगाह रखने लगे हैं। ऐसी घटना फिर नहीं हो। इसलिए आरोपी के अतिक्रमण में बनी दुकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की है, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए हम काम छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं।
बता दें कि करैरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 4 की रहने वाली 16 साल की छात्रा के साथ आरिफ उर्फ भूरा पिता नूर हसन खान लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। 19 जुलाई को नाबालिग ने करैरा थाने में आरोपी की शिकायत दर्ज कराई थी। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस पहले ही छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है। आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है।