जायका होटल में RAPE: आरोपीयों के परिजन बोले,जबरन झूठी शिकायतें कर परेशान कर रहे है पीडिता के परिजन

शिवपुरी। बीते दो दिन पहले रेप पीडिता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों और उनके परिजनों पर राजीनामा के दबाब बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अब आरोपीयों के परिजन पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे है। आरोपीयों के परिजनों का आरोप है कि रेप पीडिता के परिवारजन अब उनपर जबरन दवाव बनाने के लिए झूठी शिकायतें कर रहे है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए धर्मेन्द्र ओड पुत्र बालकिशन उर्फ बालू ओड और अमर ओड पुत्र हरिराम ओड के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकयत करते हुए बताया कि उसने बेटे के खिलाफ एक नाबालिग युवती ने जायका होटल में अपहरण कर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में पीडिता ने बताया था कि आरोपी धर्मेन्द्र ओड पुत्र बालकिशन ओड और अमर ओड पर अपहरण कर नाबालिग किशोरी के रेप का आरोप लगाया था। इस मामले मे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां से माननीय न्यायायल ने इन्हें जमानत दे दी।
पीडित परिजनों ने बताया है कि उनका बेटा धर्मेन्द्र वर्तमान में ओमगुरू आई.टी.आई. कॉलेज से आई. टी. आई. (इलेक्ट्रिकल्स) का छात्र है और वह अपनी तैयारी कर रहा है। जबकि आरोपी अमर प्रायवेट काम कर अपना भरण पोषण कर रहा है। जमानत मिलने के बाद यह मामला माननीय न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। अब बच्चे माननीय न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे है। परंतु अब किशोरी के परिजन जबरन दबाब बनाने के लिए आरोप लगा रहे है कि वह और उनका परिवार उन्हें प्रताणित कर रहा है। इस मामले में आरोपीयों के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से झूठी शिकायतों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
