जनसुनवाई: महिला शिक्षिका ने हेडमास्टर पर लगाए आरोप, खुद लेट आते है,मुझे अपसेंट बता देते है,गांव के लोगों को बिठाकर गप्पे लडाते है

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में पहुंची एक शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला शिक्षिका का आरोप है कि उक्त हेडमास्टर की कार्यप्रणाली से वह त्रस्त आ गई है। जब इसकी शिकायत करने की कहते है तो वह उसे संस्पेड कराने की धमकी देते है। इस मामले में पीडिता ने कलेक्टर से हेडमास्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांंग की है।

कलेक्टर को शिकायत करते हुए पीडिता शिक्षिका रचना शाक्य ने बताया है कि वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी कॉलोनी बुधवारी में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। इस स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर लखनगिरी गोस्वामी उसे प्रताणित करता है। पीडिता ने बताया है कि स्कूल की छत से पानी आता है,दीवारें और दरवाजे टूटे पडे हुए है और न ही बच्चों को यहां मध्यान भोजन मिलता। साथ ही इस स्कूल की कई सालों से रंगाई पुताई भी नहीं हुई है। इस बात को लेकर जब उसने आपत्ति दर्ज कराई तो उसने कहा कि यहां का हेडमास्टर शिक्षिका है या वह है।

शिक्षका का आरोप है कि उक्त शिक्षक स्कूल हमेशा लेट पहुंचते है। जिसके चलते वह जब जल्दी पहुंचती है तो बच्चों को बाहर बिठाकर पढाने को मजबूर है। ​जब ​हेडमास्टर से स्कूल की चाबी भी मांगी तो वह चाबी भी देने तैयार नहीं है। पीडिता शिक्षक ने बतया है कि उसका स्कूल दूर है जब कभी भी वह आने में लेट हो जाती है तो उक्त शिक्षक स्कूल का निरीक्षण करा देता है। साथ ही वह स्वयं ही स्कूल लेट आते है और जब कभी वह लेट हो जाती है तो उसे अपसेंट बता देते है। जिसके चलते वह मा​नसिक रूप से बेहद परेशान है। पीडित शिक्षिका ने कलेक्टर से उक्त शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *