विधायक प्रागीलाल जाटव ने दिया जसबंत जाटव को बडा झटका , उनके बेटे के साथी 7 जनपद सदस्यों को भोपाल लेकर उडे

करैरा। इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति में चुनावी विगुल बज चुका है। जिसे लेकर दोनों ही प्रमुख दल अपने अपने स्तर पर चुनावी समीकरण को बनाने में जुट गई है। शिवपुरी जिले में कांग्रेस की स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण से अब कुछ दिनों से कांग्रेस नई उर्जा के साथ बापस लौटी है। अभी हाल ही में कोलारस विधानसभा से कट्टर सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव ने भाजपा छोड कांग्रेस का दामन थामा है। इसी बीच खबर अब चौकाने बाली करैरा से आ रही है। जहां करैरा में कांग्रेस के विधायक प्रागीलाल जाटव ने पूर्व विधायक और कै​बीनेट मंत्री दर्जा जसबंत जाटव को बडा झटका दिया है। उनकी नाक के नीचे से 7 उनके बेटे पुष्पेद्र जाटव के 7 साथी जनपद पदस्यों ने भाजपा छोड कांग्रेस का दामन थामा है।

बताया गया है कि आज कांग्रेस के विधायक प्रागीलाल जाटव ने ​करैरा जनपद पंचायत के 7 भाजपाई जनपद सदस्यों को कांग्रेस पीसीसी कार्यालय पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने सदस्यता ग्रहण कराई है। बताया जा रहा है इस क्षेत्र में उनकी हो रही उपेक्षा को लेकर वह लंबे समय से परेशान हो रहे थे। परंतु बीते 23 जून को जनपद सदस्य रामहेत गुर्जर की मां का देहांत हो गया था। जिसके चलते जब वह अपने गांव दिदावली में मां का अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो वहां शमसान घाट में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते तिरपाल लगाकर मां का अंतिम संस्कार करना पडा। जिसे लेकर साथी सदस्य भी क्रोध​ में आ गए और उन्होंने सामूहिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। आज सदस्यता ग्रहण करने बालों में राधारानी गुर्जर, मोनू परिहार,सोमवती यादव,कोकसिंह परिहार,लोकेंद्र सिंह परिहार और माला पवन खटीक शामिल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *