भू-माफियाओं का कारनामा पार्ट- 1: सुबिधाओ के सपने दिखाकर लोगो को आशियाने की चाहत में फंसा रहे कॉलोनाइजर

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@ कोलारस। इन दिनों कोलारस नगर में धड़ल्ले से अबैध कालोनिया काटी जा रही है फर्जी परमिशनो का बोर्ड लगाकर कालोनाइजर लोगो को गुमराह कर रहे है 2 बीघा का डाइवर्सन कराकर 70 बीघा की रजिस्ट्री करा देते है पहले तो यह कालोनाइजर लोगो को सुबिधाओ के सपने दिखाकर प्लाट की रजिस्ट्री करा देते है लेकिन बाद में नामांतरण न होने के चलते मुस्सदीलाल की तरह तहसील के चक्कर काटते दिखाई पड़ते है।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर में रेलवे स्टेशन के पास भी बेखौफ होकर एक कालोनी शांति नगर नाम से काटी जा रही है बताया जा रहा है कि इन कालोनाइजरो एवं इनके रिश्तेदारों का पूर्व में काटी गयी नगर में अबैध कालोनी का प्रकरण अपर कलेक्टर के यहाँ चल रहा है एवं विगत समय एफ़आईआर दर्ज हो चुकी है बाबजूद इसके प्रशासन से बेखौफ होकर यह कालोनाइजर लोगो को झूठे प्रलोभनो में फंसा कर प्लाट काट रहे है। प्रशासन द्वारा इनके कुछ सर्वे नम्बरो के नामांतरण पर भी रोक लगा रखी है जिसके चलते जिन्होंने प्लाट की रजिस्ट्री कराई है वह आज भी तहसील के चक्कर काटते नजर आते है अभी हाल ही में तहसीलदारा द्वारा सर्वे न. 46/1 एवं 49 जगतपुर में काटी जा रही उक्त अबैध कालोनी का प्रकरण पंजीबद्ध कर एसडीएम को भेजा है। बाबजूद इसके कालोनाइजरो द्वारा प्रशासन को ठेंगा दिखा कर कालोनी काटी जा रही है।

पूर्व में काटी कालोनी में सुबिधा के लिए तरस रहे लोग
जगतपुर के संत फार्म में उक्त कालोनाइजर द्वारा पूर्व में भी कालोनी काटी गयी है जिसमे रोड, पानी, बिजली जैसी सुबिधाओ के लिए लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बारिश के समय कीचड़ होने से लोगो का रास्तो पर चलना दूभर हो जाता है बाँसो में लटके बिजली के तार बढे हादसे को न्योता देते दिखाई पड़ते है।

अनुमति है या मात्र दिखावा
नगर में काटी जा रही कालोनियों में अधिकांश कालोनाइजर द्वारा कम से कम कृषि भूमि का डाइवर्सन कराकर पूरी भूमि आवासीय बताकर बेच दी जाती है एवं प्रशासन कि आँख में धूल झोंककर राजस्व को लाखो रूपये का चूना लगाया जा रहा है। भोलीभाली जनता इनके प्रलोभनो में फंसकर अपने पूरे जीवन की जमापूंजी आशियाँना बनाने की चाहत में इन भू मफ़िआओ के हाथो में थमा देती है। स्वतंत्र शिवपुरी की मुहिम अवैध कालोनाइजरों पर प्रारंभ हुई है जो परत दर परत इन भू माफियाओं के काले कारनामे उजागर करने का प्रयास करेंगे।

इनका कहना है
आपके द्वारा जिस कालोनी कि बात कही जा रही है मेरे समय में उसके द्वारा अभी तक कालोनी काटने के सम्बन्ध में में तहसील में अभी तक कोई दस्ताबेज प्रस्तुत नहीं किये गए है में इस प्रकरण को जल्द दिखबाता हूँ।
सचिन भार्गव, तहसीलदार कोलारस

जहाँ तक मुझे जानकारी है नगर में कोई भी नई कालोनी बैध नहीं है आपके द्वारा बताई जा रही कालोनी की मेरे कार्यकाल में कोई परमिसन नहीं ली गई है
संजय श्रीवास्तव, सीएमओ,नगर परिषद् कोलारस

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *