सहाब! रोशनी मेरे पति को बहला फुसलाकर भगाकर ले गई,5 लाख रूपए की मांग कर रहे है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक महिला ने एक महिला पर ही उसके पति को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। इस मामले में युवक की पत्नि का आरोप है कि उक्त युवती के परिवार बाले उससे उसके पति को छोडने के एवज में पांच लाख रूपए की मांग कर रहे है।
जानकारी के अनुसार जनसुनवाई में शिकायत करते हुए महिला सीमा पत्नि वारिस राजे निवासी ठकुरपुरा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 23 मई को रोशनी उसके पति वारिस राजे को बहला फुसलाकर भगाकर ले गई है। पत्नि का आरोप है कि उक्त युवती को रोशनी के परिजन भी इस घटना में शामिल है।
पीडिता पत्नि ने बताया है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने उसे धमकाते हुए कहा कि 5 लाख दे दो और अपने पति को ले जाओ। इस मामले की वह कोतवाली में शिकायत की। परंतु पुलिस थाने में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से अपने पति को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।